रांची: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के लोआडीह में दुर्गा सोरेन चौक के पास एक बालू लदा हाइवा पलट गया. पलटने के कारण मॉर्निंग वॉक कर रहा एक युवक हाइवा के नीचे दब गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक बच्ची के दबे होने की भी बात सामने आ रही है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इधर, पुलिस जेसीबी बुलाकर बालू हटवाने में भी जुटी है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह सड़क हादसा: मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, ऐसे शांत हुआ मामला
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सुबह-सुबह एक युवक मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकला हुआ था. इस दौरान वह बालू लदे हाइवा की चपेट में आ गए. जिससे वह हाइवा के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक बच्ची के भी दबने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी है.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर नामकुम थाना प्रभारी पुलिस दल बल के साथ पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद और जेसीबी से बालू को हटाया जा रहा है, ताकि जो बच्ची इस बालू के अंदर दब गई है, उसे बचाया जा सके. फिलहाल दुर्गा सोरेन चौक के पास टाटा रांची हाइवा रोड को बंद कर दिया है और बच्ची की तलाश की जा रही है. वहीं, अब तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक युवक के शिनाख्त करने में जुट गई है.