रांची: बेड़ो में 10 घंटे तक कुएं में कैद रहने के बाद जंगली हाथी को निकाला गया, जिसके बाद जंगली हाथी बगल स्थित राजा बगीचा में जा घुसा, जहां ग्रामीणों की भीड़ भाड़ से तंग किए जाने पर गुस्साए हाथी ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे युवक घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई.
रांची: जंगली हाथी ने युवक को कुचला, मौत - रांची में जंगली हाथी के हमले में युवक की मौत
रांची के बेड़ो में जंगली हाथी कई घंटों तक एक कुएं में फंसा हुआ था. गड्डे से निकलने के बाद जंगली हाथी को भीड़ तंग कर रही थी. इसी बीच हाथी ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-वनकर्मियों की रंग लाई मेहनत, 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को कुएं से निकाला बाहर
जानकारी के अनुसार युवक का नाम भीमा उरांव, लापुंग का रहने वाला था. वह जंगली हाथी को तंग कर रहा था इसी बीच हाथी ने कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वन विभाग के कर्मी हाथी को भगाकर घायल भीमा उरांव को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लापुंग ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई. इधर वन विभाग के कर्मी और लापुंग पुलिस बार-बार ग्रामीणों को चले जाने और हाथी को नहीं छेड़ने की अपील कर रहे है ताकि हाथी को जंगल की ओर खदेड़ सकें. वन विभाग के कर्मी जंगली हाथी की निगरानी कर रहे हैं.