रांची: अनलॉक के बाद पर्यटन विभाग की ओर से राज्य के सभी जलप्रपात और पर्यटनस्थलों को खोल दिया गया है. इन दिनों पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का आना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बरियातू का रहने वाला एक युवक दशम फॉल दोस्तों के साथ घुमने आया था. इस दौरान सेल्फी के चक्कर में युवक का पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
सेल्फी के चक्कर में चली गई जान
भारी बारिश की वजह से सभी वाटरफॉल में अभी पानी काफी ज्यादा है. गोताखोर और पुलिस प्रशासन के दशम फॉल में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाकर दशम जलप्रपात के करीब जाने से मना करने के बावजूद लोग नहीं मानते और इससे जान तक चली जाती है.