रांची: नरकोपी थाना क्षेत्र के खड़देवरी पतरा टोली गांव निवासी 25 वर्षीय सुभाष केरकेट्टा नाम के युवक का शव कुएं से बरामद किया गया है. सोमवार देर शाम सुभाष अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में गया था, पर वापस नहीं लौटा.
शादी समारोह में गया था सुभाष
बता दें कि शादी समारोह से सुभाष के सभी दोस्त सोमवार को ही रात में वापस लौट गए थे. लेकिन वह नहीं लौटा. वहीं, मंगलवार सुबह ईट्टा गांव के तेतर खलिहान के पास कुएं में उसकी लाश देखी गई.