झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रामगढ़ बड़कागांव कांड: पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और MLA निर्मला देवी ने कोर्ट में लगाई हाजिरी - एमएलए निर्मला देवी

रामगढ़ बड़कागांव कांड से जुड़े मामले को लेकर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और विधायक पत्नी निर्मला देवी रांची सिविल कोर्ट पहुंचे और हाजिरी लगाई. वहीं मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी.

योगेंद्र साव

By

Published : Sep 5, 2019, 10:12 PM IST

रांची: रामगढ़ बड़कागांव कांड से जुड़े मामले को लेकर रांची सिविल कोर्ट में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और विधायक पत्नी निर्मला देवी की कोर्ट में सशरीर हाजिरी लगी. मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से तत्कालीन केस संबंधित आईओ की गवाही दर्ज हुई थी. लेकिन कोर्ट नहीं बैठने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी.

योगेंद्र साव और MLA निर्मला देवी ने कोर्ट में लगाई हाजिरी

योगेंद्र साव की पत्नी जमानत पर हैं
बता दें कि बड़कागांव कांड से जुड़े योगेंद्र साव और उनकी पत्नी विधायक निर्मला देवी के 18 मामलों में से 17 मामले हजारीबाग कोर्ट से रांची सिविल कोर्ट हस्तांतरित किए गए हैं. जिसमें विधायक निर्मला देवी सभी मामलों में जमानत पर हैं.

ये भी पढ़ें-नए ट्रैफिक नियम के 5वें दिन भी कटा भारी चालान, किसान को भी लगा 6 हजार का झटका

17 मामलों में जमानत मिली हुई है
वहीं, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को 17 मामलों में जमानत मिली हुई है. एक मामला में वे न्यायिक हिरासत में हैं. 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में पूर्व मंत्री ने रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद से ही न्यायिक हिरासत में जेल में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details