झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

योग टीचर राफिया को आया इंटरनेशनल कॉल से धमकी, कहा- ग्रेनेड से उड़ा देंगे - ईटीवी भारत

योग के क्षेत्र में जाना माना चेहरा रांची के डोरंडा की रहने वाली मुस्लिम युवती राफिया नाज को एक बार फिर धमकी दिया गया. राफिया को शनिवार सुबह करीब चार बजे फोन पर धमकी दी गई. ये फोन कॉल इंटरनेशनल बताई जा रही है. फिलहाल राफिया और पूरा परिवार दहशत में है.

योग टीचर राफिया को मिली धमकी

By

Published : Apr 27, 2019, 4:58 PM IST

रांची: योग के क्षेत्र में जाना माना चेहरा रांची के डोरंडा की रहने वाली मुस्लिम युवती राफिया नाज को एक बार फिर धमकी दिया गया. इस बार इंटरनेशनल फोन कॉल के जरिए एक युवक ने उसके घर में ग्रेनेड से हमला करने की बात कही है. इस मामले को लेकर राफिया ने डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया है.

योग टीचर राफिया को मिली धमकी

सीसीटीवी के वायर काटे
मुस्लिम युवती राफिया नाज योग के जरिए भारतीय संस्कृति को संजोने का काम करती है. राफिया योग के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी है, लेकिन योग ही अब इस मुस्लिम युवती के लिए गले का फंदा बन गया है. आए दिन राफिया को धर्म के नाम पर निशाना बनाया जाता है. साथ ही उपद्रवी ने घर के सामने प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के वायर भी काट दिए गए हैं.

धमकी भरा कॉल
लगातार राफिया को अभी भी धमकियां मिल रही हैं. राफिया को शनिवार की अहले सुबह भी एक इंटरनेशनल फोन कॉल से धमकी भरा मैसेज दिया गया. जिसमें एक व्यक्ति ने उसके घर पर ग्रेनेड से हमले की बात कही है. इस मामले को लेकर राफिया डोरंडा थाना पहुंची और पुलिस के संज्ञान में दिया.

ये भी पढ़ें-फॉर्च्यूनर कार से मिले 10 लाख, चुनाव में खपाने की थी तैयारी!

पुलिस नहीं दे रही ध्यान
हालांकि, राफिया का कहना है कि बार-बार वह इस तरह के मामले को लेकर पुलिस को जानकारी देती रही है. शिकायत करती रही है, लेकिन किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया है. जबकि हमेशा ही राह चलते उसे असामाजिक तत्वों द्वारा गंदी फब्तियां कसी जाती है, उसके बॉडी गार्ड्स को भी निशाना बनाया जाता है और इन मामलों को लेकर भी राफिया थाने में मामला दर्ज कराई है, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही निकला है. पुलिस लिखित शिकायत तो ले लेती है, लेकिन उस पर कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं करती है. इससे राफिया काफी आहत भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details