झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अलविदा 2021: शिक्षा जगत पर कोरोना का प्रभाव, प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक प्रभावित - कोरोना में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित

Education Jharkhand 2021 शिक्षा जगत पर कोरोना का असर रहा. कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित रहा. साल 2021 में झारखंड में ना सिर्फ प्राथमिक शिक्षा बल्कि उच्च शिक्षा पर भी बुरा प्रभाव पड़ा. जानिए, साल 2021 झारखंड के शिक्षा जगत के लिए कैसा रहा?

year-ender-2021-scenario-of-jharkhand-education
अलविदा 2021

By

Published : Dec 24, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 3:28 PM IST

रांचीः विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ कोरोना वायरस के कारण वर्ष 2021 में भी शिक्षा व्यवस्था डावांडोल ही रही. झारखंड में अभी-भी प्राइमरी स्कूलों की कक्षाओं पर ताले लटके हैं. कोरोना का खौफ भले ही कम हो गया हो. लेकिन अभिभावकों में डर अब भी बरकरार है. हाई स्कूलों में भी शत प्रतिशत बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं. ऑनलाइन क्लास का खामियाजा सबसे ज्यादा सरकारी स्कूल के बच्चों को उठाना पड़ रहा है. मिड डे मील भी सवालों के घेरे में है. वहीं और भी कई परेशानियों का सामना वर्ष 2021 में शिक्षा जगत को करना पड़ा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में प्राथमिक स्कूल खोलने पर सस्पेंस, जानिए क्या कहते हैं शिक्षक

वर्ष 2020 कोरोना महामारी से उभरा भी नहीं था कि 2021 भी पूरी तरह कोरोना के चपेट में ही रहा. विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ कोरोना महामारी का बुरा असर शिक्षा जगत पर भी वर्ष 2021 में देखने को मिला. इस वर्ष भी प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा व्यवस्था पर कोरोना का असर देखने को मिला. प्राइमरी स्कूलों की कक्षाओं पर अभी-भी ताले लटके हैं. अभिभावकों के मन में अभी भी डर बरकरार है. हाई स्कूलों में 100 फीसदी बच्चे नहीं पहुंच रहे. कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेस का खामियाजा सरकारी स्कूलों के बच्चों को उठाना पड़ रहा है. सरकारी स्कूलों में दी जाने वाले मिड डे मील भी अव्यवस्थित है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

समुचित तरीके से वर्ष 2021 में मिड डे मील का राशन और कुकिंग कॉस्ट की राशि भी विद्यार्थियों को नहीं मिला है और मध्यान्न भोजन व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं. कोरोना महामारी के दौर में देशभर में स्कूलों के बंद होने से झारखंड में भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है. झारखंड के 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के करीब 80 प्रतिशत बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है. UNICEF के एक रिसर्च के मुताबिक पठन-पाठन में कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने के दौरान बच्चों में सीखने का आकलन किया गया है. जिसमें ज्यादातर छात्रों और उनके अभिभावकों ने माना कि बच्चों ने महामारी से पहले की तुलना में काफी कम सीखा है. ऑनलाइन पठन-पाठन के कारण कई बुरा प्रभाव भी बच्चों पर पड़ा है और इसका असर बच्चों के सेहत पर भी देखने को मिल रहा है. सरकारी प्रयास के बावजूद कम कनेक्टिविटी और डिजिटल उपकरणों तक पहुंच ना होने से दुरुस्त शिक्षा को शुरू करने के प्रयासों में रुकावट आई.

प्रमोशन से पास हुए बच्चे
सत्र 2020-2021 में मैट्रिक और इंटर के बच्चों को प्रमोट किया गया. विश्वविद्यालयों में मिड सेमेस्टर और सेमेस्टर की परीक्षाओं को ना लेकर विद्यार्थियों को उतीर्ण किया गया. पहली कक्षा से नौवीं कक्षा तक के बच्चों को भी प्रमोट कर ही पास किया गया. शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-तैसे ऑनलाइन परीक्षाओं के जरिए परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए और इस प्रक्रिया के कारण शिक्षा की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव पड़ा है. आने वाले समय में इस सेशन के बच्चों को कई परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के बच्चों को प्रमोशन दिया गया. प्राथमिक व माध्यमिक या उच्च शिक्षा छात्रों का पठन पाठन बुरी तरह से प्रभावित है. कुछ बड़े संस्थान ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली का इस्तेमाल कर अपने छात्रों को सहयोग करने की पूरी कोशिश की. लेकिन ऐसे संस्थान गिनती भर के ही हैं. इसके बावजूद इनको ऑनलाइन पठन-पाठन का समुचित फायदा नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, शिक्षा स्तर बेहतर करने पर हुआ मंथन

कोचिंग संस्थानों की हालत खराब
वर्ष 2021 में भी शहर के अधिकतर कोरोना के कारण कोचिंग संस्थान बंद ही रहे. झारखंड के सभी कोचिंग संस्थानों का भविष्य अधर में लटक गया. सिर्फ रांची में ही पिछले 10 सालों में 60 से अधिक कोचिंग इंस्टिट्यूट खुले थे. इसके अलावा तकरीबन 12 से 15 ऐसे छोटे-छोटे संस्थान हैं जो 5 से 7 साल पुराने होंगे. 10 साल में भले ही 5 संस्थान बंद ना हुए हों. लेकिन कोरोना की मार से 6 महीने में 50 से अधिक कोचिंग संस्थान का शटर गिर चुका है.

झारखंड कोचिंग एसोसिएशन के अनुसार राज्य भर में 4 हजार से अधिक कोचिंग संस्थान हैं. लेकिन ना तो इन कोचिंग संस्थान के पास बच्चे हैं और ना ही ऑनलाइन क्लासेस में कोचिंग संस्थान के बच्चे रुचि दिखा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को पूरी तरह बंद रखा गया. ऐसे में एडमिशन भी इन कोचिंग संस्थानों में ना के बराबर हुआ. आमदनी का मूल स्रोत ही बंद हो जाने से संस्थानों की हालत खराब हो गयी जो संस्थान आठ से 10 साल पुराने हैं और सालाना औसतन 50 लाख से एक करोड़ तक की आय करते थे. उन्हें अब बिल्डिंग का किराया भी नसीब नहीं हो रहा है. हालांकि सितंबर 2021 से शिक्षा जगत को धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिश हुई. राज्य सरकार ने कोचिंग संस्थानों के साथ साथ सीनियर बच्चों के लिए भी स्कूल ओपन करने का निर्देश दिया. इसके बावजूद कोचिंग संस्थानों की हालत वर्ष 2021 में जस का तस ही बनी रही. अब तक प्राइमरी स्कूलों को खोले जाने का निर्णय नहीं हो सका है. उच्च शिक्षा की स्थिति भी इस वर्ष कुछ खास नहीं रहा.

Last Updated : Dec 25, 2021, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details