रांची /दिल्ली: राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की है. इस अवसर पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी भी मौजूद थे. इस औपचारिक मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें:- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारी, बुधवार को झारखंड आएगी मतदान सामग्री
यशवंत सिन्हा का स्वागत: कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने अपने आवास पर राष्ट्रपति पद के लिए लिए प्रतिपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का पुष्प गुच्छ देकर एंव शाल ओढ़ाकर स्वागत किया. मौके पर यशवंत सिन्हा ने कहा की यह संघर्ष व्यक्ति से पद को लेकर नहीं है यह विचारधारा की लड़ाई है. यशवंत सिन्हा ने इसके लिए आगामी 16 जुलाई को झारखंड आने की इच्छा व्यक्त की है.
यशवंत सिन्हा के साथ कांग्रेस: प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि विचारधारा की इस लड़ाई मे झारखंड आपके साथ है. साथ ही साथ चुनाव प्रचार के लिए यशवंत सिन्हा के दौरे के दौरान साथ आने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनसे झारखंड आकर राष्ट्रपति चुनाव के मतदाताओं के संग रणनीति पर चर्चा करने के लिए निमंत्रण दिया. इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा एव सुधींद्र कुलकर्णी भी उपस्थित रहे.