झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के सदर अस्पताल का एक्स-रे मशीन खराब, मरीज बिना एक्स-रे रिपोर्ट लिए ही लौटे वापस - medical officer of sadar hospital

रांची के सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब होने से मरीजों का एक्सरे होना बाधित हो गया है. जहां कई मरीज बिना एक्स-रे रिपोर्ट लिए ही घर वापस लौट गए. एक्स-रे रिपोर्ट नहीं मिलने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सदर अस्पताल

By

Published : Aug 20, 2019, 8:35 PM IST

रांची: जिले के सदर अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब होने से लोगों को परेशानी हुई. मशीन के खराब होने की वजह से मरीज अपना एक्स रे रिपोर्ट नहीं ले पाए, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मेडिकल ऑफिसर ने अगले दो-तीन दिनों के अंदर एक्स-रे मशीन ठीक कराने का अश्वासन दिया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बताया गया कि सदर अस्पताल में चूहा द्वारा तार काटने की वजह से एक्स-रे मशीन खराब हो गई है. मशीन के खराब होने से लोग अपना एक्स-रे नहीं करा पा रहे और बिना रिपोर्ट लिए ही घर वापस लौटना पड़ा.

वहीं मरीज गीताजंलि देवी बताती हैं कि काफी इंतजार करने के बाद उन्हें अपना एक्स-रे रिपोर्ट मिल पाया, साथ ही अनवर अंसारी बताते हैं कि कई मरीजों को तो एक्सरे रिपोर्ट लिए बगैर ही वापस घर लौटना पड़ा.

ये भी देखें- झारखंड के 7 एथलीट फ्रांस के लिए रवाना, CIPC यूथ फोरम प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा


वहीं, पूरे मामले पर सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर विमलेश कुमार ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण एक्स-रे में खराबी आ गयी है. विमलेश कुमार ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक डिजिटल एक्सरे मशीन ठीक होकर आ जाएगी, जिसके बाद सुचारू रूप से एक्स-रे किया जाएगा. फिलहाल मरीजों की सुविधा को देखते हुए मैनुवली तरीके से विशेष बीमारी वाले मरीजों को एक्सरे रिपोर्ट दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि राजधानी के सदर अस्पताल में अमूमन गरीब मरीज ही अपना इलाज कराने आते हैं, लेकिन अस्पताल की इस लचर व्यवस्था की वजह से उन्हें निराश होकर बिना इलाज कराये ही वापस लौटना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details