रांची: छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में दायर याचिका पर 7 दिन लगातार सुनवाई होने के बाद अब सुनवाई पूरी कर ली गई है. अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत ने सभी पक्षों को पूर्व में रिटेन आरग्युमेंट पेश करने को कहा था. हाई कोर्ट के इसी आदेश के आलोक में सभी पक्षों की ओर से रिटेन आरग्युमेंट दायर कर दिया गया है. अब मामले पर शीघ्र ही फैसला आने की संभावना है.
JPSC मामले में सभी पक्षों ने हाई कोर्ट में रखा पक्ष, फैसला सुरक्षित
छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाले मामले में सभी पक्षों की ओर से लिखित पक्ष हाई कोर्ट में सोमवार को दाखिल किया गया. अब जल्द ही इस मामले में फैसला आने की संभावना है.
ये भी पढ़े-विधानसभा का घेराव करने पहुंचे झारखंड आंदोलनकारी, CM से मुलाकात कर पहचान में देरी की ओर खींचा ध्यान
छठी जेपीएससी परीक्षा में कई तरह के नियमों के उल्लंघन को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में परीक्षा के परिणाम को रद्द करने को लेकर याचिका दायर की गई थी. हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में मामले पर कई दिनों तक सुनवाई के बाद सभी याचिका को एक साथ सूचीबद्ध कर लगातार 7 दिन तक सुनवाई की गई. सुनवाई की सभी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.