रांची: कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस मौके पर मां लक्ष्मी को कमल का फूल और नई धान की बाली अति प्रिय है. धार्मिक मान्यता ऐसी है कि कमल के फूल और नई धान की बाली मां के चरणों में अर्पित करने से मां प्रसन्न होती है और भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखती है.
नई धान की बाली मां की प्रिय
इससे दरिद्रता दूर होती है, धन, दौलत वैभव और समृद्धि प्रदान करती है. इसलिए नूतन दीपावली के दौरान धान की बाली और कमल के फूल का काफी महत्व माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना के समय होता है. माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना में फूलों का काफी महत्व होता है. नई धान की बाली की भी इस विशेष पूजा अर्चना में खासा महत्व है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि माता लक्ष्मी को कमल के फूल अति प्रिय हैं. जबकि नई धान की बाली भी माता लक्ष्मी को भाती है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक माह के दौरान धान की बाली तैयार हो जाती है और सबसे पहले माता लक्ष्मी को अर्पित करने की परंपरा है. ऐसे में शहर के बाजारों में भी रांची के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीण धान की बाली लेकर बाजारों में पहुंचे हैं और इसकी बिक्री कर रहे हैं.