रांचीः शारदीय नवरात्रि के आठवे दिन आज माता के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा हो रही है. रांची के पूजा पंडालों और मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लोग मां से सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
शारदीय नवरात्रि 2022ः मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की हो रही पूजा - रांची न्यूज
शारदीय नवरात्रि की धूम है. माता के आठवें स्वरूप की पूजा की जा रही है. रांची में भी हर तरफ माता के जयकारे से माहौल गुंजायमान है.
![शारदीय नवरात्रि 2022ः मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की हो रही पूजा Worship of Mahagauri form of Maa Durga in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16541491-310-16541491-1664782850274.jpg)
Worship of Mahagauri form of Maa Durga in ranchi
रांची के अरगोड़ा, किशोरगंज, डोरंडा, धुर्वा, रातू रोड, बरियातू मेडिकल चौक, अशोक नगर सहित सभी देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्त मां की आराधना में लीन हैं. वहीं पूजा पंडालों में भी आज मां दुर्गा के आठवें रूप की पूजा अर्चना की जा रही है. आज दिन में भी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी जा रही है. अरगोड़ा चौक स्थित अति प्राचीन दुर्गा मंदिर में आज महाष्टमी का उपवास रखी महिलाएं धूप, नारियल, फल, दीप, चुनरी और खोइचा भर कर देवी मां से सर्वमंगल की कामना कर रही हैं.
देखें वीडियो
Last Updated : Oct 3, 2022, 1:37 PM IST