रांचीः श्रमिकों के लिए अगर सबसे बड़ा भगवान कोई होता है तो वह भगवान विश्वकर्मा को ही माना जाता है. क्योंकि उनके आशीर्वाद से ही मजदूर अपना और अपने परिवार का पाल-पोषण कर पाते हैं. इसी को लेकर राजधानी के एचईसी प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर मजदूरों ने पूजा-अर्चना की.
इसे भी पढ़ें- महंगाई और बरसात ने मूर्तिकारों की तोड़ी कमर, विश्वकर्मा पूजा के दौरान भी नहीं बिक रही मूर्ति
भगवान विश्वकर्मा की पूजा के पावन अवसर पर एचईसी के तमाम मजदूरों के अलावा सभी वरिष्ठ अधिकारी और यूनियन के सभी बड़े नेता शामिल हुए. एचईसी के पुराने दिन वापस लाने के लिए विश्वकर्मा के पूजा के दिन मजदूरों ने प्रार्थना की ताकि जल्द से जल्द मजदूरों के भी दिन बेहतर हो सके.
पूजा-अर्चना के बाद भारतीय मजदूर संघ के संयोजक रमाशंकर ने बताया कि एचईसी में विश्वकर्मा पूजा की परंपरा वर्ष 1962 से चली आ रही है. मजदूर धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं. क्योंकि एचईसी में लगाए गए सभी हैवी मशीन लोहे से बनाए गए हैं और सबसे ज्यादा काम भी लोहे और स्टील से ही होता है. इसीलिए एचईसी में विश्वकर्मा भगवान का महत्व सबसे ज्यादा माना जाता है.