झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लापरवाहीः रिम्स के कोरोना वार्ड में मरीज के भोजन में मिला कीड़ा, प्रबंधन ने साधी चुप्पी - रांची रिम्स की खबर

रिम्स की लापरवाही का मामला अक्सर देखने को मिलता है. इस बार रिम्स में भर्ती कोरोना मरीजों के खाने को लेकर मामले ने तूल पकड़ा है जिसमें एक मरीज ने खाने में कीड़ा पाए जाने की तस्वीर शेयर की है. हालांकि, इसके बाद भी रिम्स प्रबंधन सुस्त पड़ा हुआ है.

Worm found in corona patient food in rims
खाने में कीड़ा

By

Published : Apr 2, 2021, 5:52 PM IST

रांची:राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स अपने लापरवाही के कारण किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है और एक बार फिर रिम्स प्रबंधन की लापरवाही का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव हुए रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी ने खुद को किया क्वारंटीन

कोरोना संक्रमित मरीज के भोजन में कीड़ा

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स के ट्रामा सेंटर में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीज के भोजन में कीड़ा मिला है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात रिम्स किचन से 45 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज बबन को खाना दिया गया था जिसमें कीड़ा मिला है. इसकी सूचना मरीज ने वार्ड में तैनात नर्स को दी है लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.

निजी कंपनी संभाल रही खाने की जिम्मेदारी

रिम्स के मरीजों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी निजी कंपनी को दी गयी है, जो स्वास्थ्य विभाग और रिम्स प्रबंधन की ओर से दिए गए डाइट के अनुसार भोजन रिम्स में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराती है लेकिन कोविड वार्ड में गुरुवार को मरीज के भोजन में कीड़ा मिलना कहीं ना कहीं ऐसा खाना मुहैया करा रही कंपनी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.

ये भी पढ़ें-चाईबासा: कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद सिविल सर्जन हुए पॉजिटिव, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड भी संक्रमित

प्रति मरीज डेढ़ सौ रुपए में खाना

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मरीजों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रति मरीज डेढ़ सौ रुपए मुहैया कराया जा रहा है इसके बावजूद भी भोजन की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है. इसको लेकर जब रिम्स के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

अब ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जैसे-जैसे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे वैसे जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग भी मरीजों को सुविधा देने में असमर्थ साबित होता दिख रहा है. जरूरत है कोरोना के मरीजों के भोजन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि मरीज संक्रमण की लड़ाई को जल्द से जल्द जीत सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details