झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विश्व आदिवासी दिवस: आदिवासी वेशभूषा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मुंडा समाज की रैली में हुए शामिल - आदिवासी वेशभूषा में अर्जुन मुंडा

रांची में बड़े ही धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. शुक्रवार को राजधानी में मुंडा समाज की रैली निकाली गई. इस रैली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और उनकी पत्नी मीरा मुंडा शामिल हुए. इस दौरान दोनों आदिवासी वेशभूषा में थे.

अर्जुन मुंडा और मीरा मुंडा

By

Published : Aug 9, 2019, 1:29 PM IST

रांची: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राजधानी रांची में आदिवासी समुदाय के लोगों में उत्साह के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. इसी को लेकर मुंडा समाज के द्वारा राजधानी के राजेंद्र चौक से फिरायालाल चौक तक रैली निकाली गई. रैली में देश के जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए.

देखें पूरी खबर


मुंडा समाज की तरफ से आयोजित रैली में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और उनकी पत्नी मीरा मुंडा आदिवासी परंपरा की विशेष वेशभूषा में देखे गए. जो रैली में आए लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. अर्जुन मुंडा पेड़-पौधों से बनी टोपी और आदिवासी परंपरा के अनुसार धोती एवं बंडी में दिखे तो वहीं उनकी पत्नी भी आदिवासी महिला की वेशभूषा में देखी गई.


रैली में शामिल अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है. यहां पर आदिवासियों की संस्कृति एवं परंपरा को बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि झारखंड के आदिवासियों की कल्याण के लिए राज्य सरकार को भी ज्यादा से ज्यादा चल रही योजनाओं को क्रियान्वित करना होगा. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से जितनी भी मदद होगी वह मुहैया कराई जाएगी.

ये भी पढे़ं:विश्व आदिवासी दिवस: सिमटते जंगलों में गुम हो रहा बिरहोर आदिवासियों का वजूद
वहीं, उन्होंने विलुप्त हो रही आदिवासी भाषा पर कहा कि आदिवासियों की संस्कृति और भाषाओं को बचाने के लिए केंद्र सरकार योजनाएं चला रही है, जो आने वाले समय में नई पीढ़ी को आदिवासी संस्कृतियों के बारे में बताने के लिए कारगर सिद्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details