लंदन: इंग्लैंड ने सुपर ओवर तक खिंचे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच फाइनल का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. दोनों के बीच मुकाबला टाई पर खत्म हुआ.
50 ओवर में 241 रन पर ऑल आउट
न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 241 रन पर ऑल आउट हो गई. ओवर में 6 गेंदों में 15 रन की जरूरत थी. लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 14 रन बनाकर आउट हो गई.
World Cup 2019: इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता, सुपर ओवर में न्यूजीलैंड हारा - चैम्पियन
लॉर्डस में खेले गया आईसीसी विश्वकप 2019 का फाइनल मैच सुपर ओवर में पहुंचा. सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 16 रन बनाने थे. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 15 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने अपनी पारी में न्यूजीलैंड के मुकाबले 6 बाउंड्री अधिक लगाई. जिस वजह से सुपर ओवर टाई होने के बाद भी वो विश्व चैंपियन बनें.
डिजाइन इमेज
ये भी पढ़ें-धोनी के BJP में शामिल होने के सवाल पर जेपी नड्डा का बयान, कहा- पार्टी में सबका स्वागत है
इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश बना
इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश बना. इससे पहले वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका ने खिताब जीता था. न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरे फाइनल में हार गई. पिछली बार उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. बेन स्टोक्स और जोस बटलर की शतकीय साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम चैम्पियन बनने में सफल रही.