झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया के जरिए पार्टी का प्रचार करें युवा, एक-एक बात को पहुंचाएं लोगों तक: बाबूलाल मरांडी - रांची पॉलिटिकल न्यूज

रांची में भाजयुमो ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सोशल मीडिया पर कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का स्वभाविक रूप से भाजपा सदुपयोग कर रही है और अपनी बातों को एक-एक कार्यकर्ताओं तक पहुंचा रही है.

Workshop organized on social media in BJP office ranchi
सोशल मीडिया पर कार्यशाला

By

Published : Mar 17, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 6:12 PM IST

रांचीःभाजयुमो की ओर से बुधवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सोशल मीडिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए. उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सही तरीके से युवा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का भार अपने कंधों पर लेते हैं, तो कोई अन्य माध्यम इस प्रचार-प्रसार का पीछा नहीं कर पाएगा सिर्फ थोड़े मोटिवेशन की जरूरत है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में हरियाणा ने यूपी को चटाई धूल, 10-0 से दी मात

सोशल मीडिया का भाजपा कर रही सदुपयोग

वहीं, कई बार सोशल मीडिया के प्रचार प्रसार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी रहते हैं. इसपर मरांडी ने कहा कि लोग आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर तर्क के साथ अपने जवाब को रखने की जरूरत है. ना की बहस की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या अखबार देख सकें. ऐसे में अब जमाना डिजिटल का है और सभी लोगों के हाथ में मोबाइल रहता है, जिससे देश दुनिया की सारी बातें लोग जान पाते हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का स्वभाविक रूप से भाजपा सदुपयोग कर रही है और अपनी बातों को एक-एक कार्यकर्ताओं तक पहुंचा रही है ताकि कार्यकर्ता उन बातों को जनता तक पहुंचा सके और सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगी.

ये भी पढ़ें-बिना मिट्टी के खेती कर रहे जमशेदपुर के हंसरुप सेठी, सोशल मीडिया से कर रहे मार्केटिंग

हर जिले में सोशल मीडिया के पदाधिकारी

वहीं, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि झारखंड प्रदेश युवा मोर्चा की ओर से हर एक जिले में सोशल मीडिया के पदाधिकारी बनाए गए हैं. उन पदाधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है, ताकि वह सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का इस्तेमाल पार्टी के सकारात्मक कार्यों के लिए कर सके. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से प्रधानमंत्री की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा और झारखंड में चल रही सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सकारात्मक संदेशों को आगे पहुंचाने और नकारात्मक को खत्म करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का कभी यह उद्देश्य नहीं रहा है कि समाज को खंडित किया जाए. ऐसे में जो युवा जिले कस्बे से निकल कर आए हैं. उनके अंदर राष्ट्र प्रेम का भाव लाने का काम सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा.

Last Updated : Mar 17, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details