रांची: दिव्ययांन कृषि विज्ञान केंद्र राम कृष्ण मिशन आश्रम के सभागार में खरीफ फसल को लेकर किसानों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक और प्रगतिशिल किसानों के द्वारा किसानों को कई टिप्स दिए गये. कार्यशाला की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया.
खरीफ फसल को लेकर किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन कार्यशाला में मुख्य रुप से किसानों के साथ मॉनसून की दगाबाजी पर चर्चा हुई. दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र रामकिशन मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भावेशआनंद महाराज ने कहा कि इस बार मॉनसून देरी से आई है, जिस कारण किसानों की खेती में काफी नुकसान हुआ है इस नुकसान की भरपाई कैसे करें इसकी जानकारी किसानों को दी गई.
किस तरह से कम बारिश में भी अच्छी पैदावार किया जा सके और किस तरह से अधिक पानी में अपनी फसल को बचा सके इन सभी बिंदूओं पर किसानों को टिप्स दिये गये. गौरतलब है कि झारखंड में कभी अनुकूल बारिश नहीं होती है और इसके चपेट में किसान आ जाते हैं. कभी कम बारिश के कारण किसानों की फसलों का उत्पादन नहीं होता है तो कभी अधिक बारिश के कारण फसल को नुकसान होता है.
वहीं मौके पर मौजूद प्रगतिशील किसान ने कहा कि इस बार मॉनसून ने किसानों का कमर तोड़ के रख दिया क्यूंकि खरीफ फसल का एक निश्चित समय होता है. और अगर उसी समय में बारिश न हो तो फिर संकट हो जाता है. फिर भी मैंने आज कई किसानों को मोटिवेट करने का काम किया है.