रांची: कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन है और लॉकडाउन के वजह से प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. झारखंड में भी यूपी के लगभग 30 मजदूर फंसे हुए हैं और ऐसे में जब मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है तो इन मजदूरों को भी अपने राज्य जाने की उम्मीद जगी है. रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक मोहल्ले में ऐसे 30 मजदूर परिवार है जो अपने घर जाने की इच्छा जता रहे हैं और सरकार से सहायता की उम्मीद भी कर रहे हैं.
बता दें कि झारखंड सरकार ने राज्य के अन्य जिलों में फंसे तमाम प्रवासी मजदूरों को झारखंड लाया जा रहा है. ट्रेन के जरिए मजदूर झारखंड के विभिन्न जिलों में पहुंचने शुरू हो गए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा.
मजदूरों ने यूपी सरकार से लगाई गुहार