झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिलासपुर में फंसे मजदूरों को झारखंड किया गया रवाना, सीएम ने किया था ट्वीट - CM Bhupesh Baghel

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से करीब 150 से 200 मजदूर शहर में फंस गए थे. इन मजदूरों में झारखंड, असम, बंगाल, हावड़ा, केरल के लोग शामिल थे, जिन्हें सरकार की पहल पर प्रशासन ने व्यवस्था कर सिटी बस से उनके राज्य की सीमा के लिए रवाना कर दिया है.

Workers trapped in Bilaspur left for Jharkhand
बिलासपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 24, 2020, 9:39 PM IST

बिलासपुर: केरल से झारखंड जाने के लिए निकले मजदूर सोमवार की रात बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचते ही फंस गए क्योंकि आगे जाने के लिए लॉकडाउन के कारण कोई ट्रेन या बस नहीं थी. सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद बिलासपुर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और जिले में फंसे झारखंड के मजदूरों को वहां के लिए रवाना कर दिया गया है. सभी मजदूर सुरक्षित हैं. मजदूरों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है.

देखिए पूरी खबर

बता दें कि बिलासपुर में फंस गए मजदूरों की मदद के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट किया था, जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों की सुरक्षा, उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने और खाने-पीने की व्यवस्था को लेकर हेमंत सोरेन को आश्वस्त किया था.

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से करीब 150 से 200 मजदूर शहर में फंस गए थे. इन मजदूरों में झारखंड, असम, बंगाल, हावड़ा, केरल के लोग शामिल थे, जिन्हें सरकार की पहल पर प्रशासन ने व्यवस्था कर सिटी बस से उनके राज्य की सीमा के लिए रवाना कर दिया है.

समाजिक संगठन के कुछ लोगों ने मजदूरों के फंसे होने की जानकारी शासन तक पहुंचाई थी. जिसके बाद मंगलवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर मदद की मांग की थी. हेमंत सोरेन के ट्वीट पर सीएम भूपेश ने लिखा कि मजदूरों के भोजन आदि का इंतजाम कर दिया गया है, जब तक वे बिलासपुर में हैं उनका हम ध्यान रखेंगे, अधिकारी उन्हें झारखंड की सीमा तक पहुंचाने में हरसंभव मदद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details