बिलासपुर: केरल से झारखंड जाने के लिए निकले मजदूर सोमवार की रात बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचते ही फंस गए क्योंकि आगे जाने के लिए लॉकडाउन के कारण कोई ट्रेन या बस नहीं थी. सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद बिलासपुर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और जिले में फंसे झारखंड के मजदूरों को वहां के लिए रवाना कर दिया गया है. सभी मजदूर सुरक्षित हैं. मजदूरों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है.
बता दें कि बिलासपुर में फंस गए मजदूरों की मदद के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट किया था, जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों की सुरक्षा, उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने और खाने-पीने की व्यवस्था को लेकर हेमंत सोरेन को आश्वस्त किया था.