झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुणे से हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, बुधवार को आएगी मंगलौर से स्पेशल ट्रेन

पुणे से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1100 यात्री सवार थे. तमाम यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ट्रेन से उतारा गया. जिसके बाद प्रारंभिक जांच यानी की स्क्रीनिंग करने के बाद विभिन्न जिलों के लिए भेजा गया.

Workers special train reached Hatia from Pune
हटिया स्टेशन

By

Published : May 20, 2020, 2:09 PM IST

रांचीः पुणे से श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 11 सौ यात्री सवार थे. लगभग 9:15 में यह ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. गौरतलब है कि लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन विभिन्न राज्यों से झारखंड पहुंच रही है. इसी कड़ी में पुणे से ट्रेन हटिया पहुंची है. वहीं बुधवार को मंगलौर से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया पहुंचेगी.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुणे से रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन एक श्रमिक के स्पेशल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1100 यात्री सवार थे. तमाम यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ट्रेन से उतारा गया. जिसके बाद प्रारंभिक जांच यानी की स्क्रीनिंग करने के बाद विभिन्न जिलों के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ें-मंगलवार को राज्य में पाए गए 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 248

गौरतलब है कि इस ट्रेन में श्रमिकों के अलावे छात्र और टूरिस्ट यात्री भी मौजूद थे. जिसमें रांची के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न जिलों के यात्री भी थे. तमाम यात्रियों को हटिया रेलवे स्टेशन से बसों के जरिए गंतव्य के लिए भेजा गया. वहीं रांची के यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद पारस अस्पताल में विशेष जांच के लिए भेजा गया.

ओडिशा के अम्फान तूफान के कारण रांची रेल मंडल भी सतर्क है और तमाम श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर भी रांची रेल मंडल सतर्कता बरत रही है. यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ख्याल रखा गया है. आपातकालीन सेवा के लिए एक टीम हटिया रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद भी की गई है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यह टीम काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details