रांची: डीसी ऑफिस के सामने मजदूर मजबूर हो कर खड़े हैं. राज्य सरकार बाहर में काम कर रहे मजदूरों को अपने राज्य लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन कहीं ना कहीं अभी भी कई ऐसे मजबूर मजदूर हैं, जो सरकार के संसाधनों से महरूम हैं. रांची के डीसी ऑफिस के सामने 30 से अधिक मजदूर इसलिए खड़े हैं क्योंकि इनके पास अब रांची से आगे जाने के लिए न तो साधन है और न ही पैसे बचे हैं.
दरअसल यह मजदूर मुंबई मेट्रो में कार्यरत थे, अचानक लॉकडाउन होने के कारण सभी का काम बंद पड़ गया और इन्हें मजबूरन अपनी जमा पूंजी खर्च करनी पड़ी. अपनी जमा पूंजी को समाप्त होते देख सभी मजदूर आनन-फानन में अपने घर के लिए निकल पड़े, जिसके लिए लगभग दो लाख रुपए भाड़े के रूप में भुगतान भी करना पड़ा है.
रांची में असहाय हुए मजदूर
यह सभी मजदूर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के क्षेत्र दुमका जिले के रहने वाले हैं और इस जिले के मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय है. हमारे संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने जब इन मजदूरों से इनकी मजबूरी जानने के लिए बात की तो उन्होंने बताया कि सभी ट्रक से झारखंड आए हैं, जिसके लिए इन सभी मजदूरों ने मिलकर दो लाख रुपए भाड़ा भी भुगतान किया है.