रांची: जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के चालांगी गांव के केवटटोली में जंगली हाथी की चपेट में आने से एक मजदूर बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के न रहने के कारण विधायक के प्रतिनिधियों ने सुदामा महली के नेतृत्व में काफी हंगामा किया और कहा कि चिकित्सक होते तो अनिल होरो की जान बच सकती थी.
लापुंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से 3:30 बजे तक कोई भी चिकित्सक नहीं था. दुर्भाग्य की बात तो यह थी कि सुबह इलाज के अभाव में मृत्यु के बाद शाम 4:00 बजे तक भारी लापरवाही और उदासीनता के कारण शव हॉस्पिटल में पड़ा रहा. शव को शाम 4:00 बजे के बाद पोस्टमार्टम में भेजा जा सका. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सकों के न रहने के कारण लापुंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
केवट टोली गांव में अहले सुबह 15 से 16 जंगली हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर गया, जिससे गांव वालों में भगदड़ मच गई. लोगों ने एकजुट होकर जंगली हाथियों को भगाने का प्रयास किया. इसी प्रयास में मोतिया मजदूर का काम करने वाले अनिल होरो के घर के पास जंगली हाथी पहुंच गया.