बेड़ो, रांचीःरांची के बेड़ो इलाके में रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया नयाटोली गांव में एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार बुढ़मू का चकमा निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र नायक पेशे से मजदूर था. वह यहां जमीन खरीदकर घर बनवाकर परिवार के साथ रहता था. उसकी तीन बेटी और दो बेटे हैं. नायक की पत्नी सीमा देवी चार दिन पहले बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गईं. उसकी काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका. इसके बाद से वह काफी परेशान था. इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया था.
मजदूर ने की आत्महत्या, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल - रांची में आत्महत्या का मामला
रांची के बेड़ो में एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मजदूर की पत्नी चार दिन से गायब है. उसने उसकी काफी खोजबीन की पर महिला नहीं मिली. इससे मजदूर परेशान था.
![मजदूर ने की आत्महत्या, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल Worker commited suicide in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8164443-thumbnail-3x2-pic.jpg)
ये भी पढ़ें-मेदांता अस्पताल रांची की 17 नर्स हुईं कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया और बच्चे दूसरे कमरे में सो गए. शुक्रवार सुबह देर तक वह नहीं उठा तो बच्चों ने आवाज दी लेकिन अंदर से जवाब नहीं आई. इस पर बच्चे रोने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. दरवाजा नहीं खुलने पर लोगों ने एस्बेस्टस को तोड़कर देखा. देखने पर पता चला कि सुरेंद्र ने आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसको परिजनों को सौंप दिया है.