रांची: कोविड-19 के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए झारखंड राज्य उपभोक्ता आयोग में पिछले माह से कामकाज बंद है. आयोग में हाई कोर्ट की भांति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई के बिंदु पर विचार विमर्श किया गया. अगले सप्ताह से आयोग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई शुरू होगी.
झारखंड राज्य उपभोक्ता आयोग में लंबित वादों पर सुनवाई का कार्य नियमित रूप से चालू होने तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करने का निर्णय लिया गया. अधिवक्ताओं की मांग पर विचार करने के लिए राज्य आयोग के अध्यक्ष जस्टिस तपन सेन ने गूगल मीट के माध्यम से अधिवक्ताओं से चर्चा की. जिसमें सचिन कुमार, आशुतोष आनंद, प्रवीण जायसवाल, निखिल आनंद, विजय शर्मा, मनोज कुमार ने शिरकत की.