झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में स्पेशल सिटी बस की शुरुआत, महिलाओं का सफर होगा एतिहासिक - स्पेशल सिटी बस में ऐतिहासिक सफर

राजधानी में महिलाओं को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम ने स्पेशल सिटी बस की शुरुआत की है. मेयर आशा लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर गुरुवार को रवाना किया. यह स्पेशल बस कचहरी चौक से राजेंद्र चौक तक चलेगी.

स्पेशल सिटी बस की शुरुआत

By

Published : Sep 19, 2019, 1:11 PM IST

रांची: राजधानी में नगर निगम ने गुरुवार को महिला स्पेशल सिटी बस की शुरुआत कर दी है. शहर की मेयर आशा लाकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कचहरी चौक से हरी झंडी दिखाकर महिलाओं के लिए 2 स्पेशल सिटी बस रवाना की. इस मौके पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

देखें पूरी खबर

दरअसल, पिछले दिनों निगम प्रबंधन ने मेन रोड में सिटी बस में सवारी कर लोगों से उनकी प्रतिक्रियाएं जानी थी. जिसके बाद महिलाओं ने स्पेशल सिटी बस चलाने की डिमांड की थी. इसी के तहत महिलाओं के लिए दो स्पेशल सिटी बसें कचहरी चौक से राजेंद्र चौक तक चलाए जाने की शुरुआत की गई है. जिसमें फिलहाल पुरुष ड्राइवर है, जबकि 2 महिला कंडक्टर महिला यात्रियों से किराया वसूलेंगी.

महिलाओं से बातचीत करते संवाददाता

स्पेशल सिटी बस में ऐतिहासिक सफर
वहीं, शहर की मेयर आशा लकड़ा ने महिलाओं के लिए शुरू की गई स्पेशल सिटी बसों को लेकर कहा है कि शहर में महिलाओं का स्पेशल सिटी बस में ऐतिहासिक सफर होगा. क्योंकि बहुत पहले से ही डिमांड थी कि महिलाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी यात्रा के लिए बसें चलाई जाए. उन्होंने कहा है कि भीड़ को देखते हुए महिलाओं के लिए सिटी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

महिलाओं के लिए यात्रा करना होगा आसान
जब ईटीवी भारत ने महिला स्पेशल सिटी बस में सवारी कर रही यात्रियों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने एक सुर में कहा कि राजधानी की महिलाओं के लिए ये व्यवस्था सम्मान के रूप में है. इससे उन्हें यात्रा करने में परेशानियों से छुटकारा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details