रांची: झारखंड में ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy in Jharkhand) को संभालने में मनरेगा की योजनाओं ने अहम भूमिका निभाई है. कोरोना काल (Corona Period) में भी मनरेगा की योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) सुदृढ़ हुई है. यही वजह है कि झारखंड में रिकॉर्ड मानव दिवस का सृजन हुआ है.
इसे भी पढ़ें- फोकस ऑन MGNREGA: 30 जून तक पौधारोपण के लिए तैयार करना है गड्ढा, आनाकानी पर शो-कॉज तय
अब लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए मनरेगा में रिक्त पदों को अविलंब भरना जरूरी है. मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी (MGNREGA Commissioner Rajeshwari B) ने सभी उप विकास आयुक्तों के साथ मनरेगा की ऑनलाइन समीक्षा के दौरान यह बातें कहीं है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मनरेगा के तकरीबन 1500 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए, इससे ना सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि लंबित योजनाएं तेजी से पूरी होंगी.
आपको बता दें कि झारखंड में मनरेगा (MGNREGA in Jharkhand) की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक वन संरक्षक, सहायक और कंप्यूटर प्रोग्रामर की अहम भूमिका होती है. लेकिन लंबे समय से करीब 1500 पद रिक्त हैं. दूसरी तरफ कोरोना काल में सेवा देते हुए 10 मनरेगा कर्मियों की मौत भी हो चुकी है.