रांची: पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत झारखंड के महिला किसानों को सौर ऊर्जा पंप की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. जरेडा को इस अभियान में स्विच ऑन फॉउडेशन और ब्रिटेन की एफसीडीओ द्वारा संचालित पीसीआर कार्यक्रम के तहत सहयोग प्राप्त हुआ है. राजधानी रांची में मंगलवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में इसपर विस्तार से चर्चा की गई.
इसे भी पढे़ं: PM Kusum Yojana: स्कीम के तहत सोलर एनर्जी से लाभान्वित हो रहे किसान
जरेडा निदेशक केके वर्मा ने कहा कि इस बात की तत्काल आवश्यकता है कि खेती के लिए जो ऊर्जा की जरूरत है उसे सौर ऊर्जा पर स्थानांतरित किया जाए. इस दिशा में जो क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहा है उसमें महिलाओं की अग्रणी भूमिका है. सौर ऊर्जा से हम आर्थिक और पर्यावरणीय लाभ ले सकते हैं. आज समय की मांग है कि हम सौर ऊर्जा की ओर किसानों को अग्रसर करें. इस दिशा में आत्मनिर्भर सौर ऊर्जा वाटर पंप महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक प्रयास साबित हो रहा है. जरेडा राज्य में चार लाख आत्मनिर्भर सौर ऊर्जा वाटर पंप लगाने के लिए कृत संकल्पित है.
कृषि क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा के लिए काफी संभावनाएं
बैठक को संबोधित करते हुए डीएफआईडी के ऊर्जा सलाहकार और पीसीआर कार्यक्रम को संचालित कर रहे उदित माथुर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा के लिए अनंत संभावनाएं हैं. यह वक्त की मांग है कि हम इन संभावनाओं का लाभ उठाएं. आज कृषि क्षेत्र के भीतर स्वच्छ ऊर्जा के लिए एक जबरदस्त अवसर है. हमें इस अदभुत अवसर का लाभ उठाना चाहिए. वहीं स्विच ऑन फाउंडेशन के एमडी विनय जाजू ने कहा कि हम झारखंड सरकार के नेतृत्व में सेवा नेटवर्क के जरिए संथाल क्षेत्र में महिला किसानों को सोलर वाटर पंप लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बैठक में वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक सुजीत चक्रवर्ती ने कहा कि हमारा फोकस संथाल क्षेत्र है. जहां पीएम कुसुम योजना के प्रति किसान उदासीन हैं. उन क्षेत्रों में महिला किसानों को सौर ऊर्जा पंप लगाने के लिए जागरूक करेंगे.