बेड़ो, रांची:रांची जिला के अनुसूचित जनजाति बहुल लापुंग प्रखंड़ के सापुकेरा पंचायत के गरई गांव की एक महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान लक्ष्मी देवी के रूप में हुई. घटना के संबंध में गांव के लोगों ने बताया कि मृतक का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. वे प्रवासी मजदूर थे और काम नहीं मिल रहा था. साथ ही लाल, पीला कार्ड के अलावा जाॅब कार्ड भी नहीं था.
महिला सोमवार शाम को ही घर से निकली थी, रातभर परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे. दूसरे दिन परिजनों को गांव के बाहर एक कुएं के पास महिला का चप्पल दिखाई पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से कुएं से शव निकाला गया. महिला के पिता और पति ने बताया की घर में किसी से कुछ विवाद नहीं हुआ था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी. गरीबी के कारण उपचार नहीं करा पा रही थी, जिससे मानसिक तनाव में थी.