रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में महिलाओं की उम्मीदवारी को लेकर लगभग सभी राजनीतिक दल वकालत करते हैं, लेकिन जब बात टिकट देने की आती है तो वैसे में महिलाएं हर दल के लिए बैकबेंचर हो जाती हैं. हालांकि मौजूदा विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और उसकी सहयोगी आजसू पार्टी महिलाओं की उम्मीदवारी को लेकर काफी संवेदनशील होने का दावा कर रहे हैं.
14 लोकसभा सीट पर 2 पर महिला सांसद
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में फिलहाल 10 महिला विधायक हैं और राज्य की 14 लोकसभा सीट पर 2 पर महिला सांसद है. सिटिंग विधायकों के अलावा इन दलों में यह महिलाएं रेस में हैं. महिलाओं की उम्मीदवारी को लेकर सत्ताधारी दल से शुरुआत करें तो एक तरफ स्टेट कैबिनेट में दो महिला मंत्री हैं. जबकि उन्हें मिलाकर पार्टी की कुल 5 विधायक महिलाएं हैं. प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के चर्चा करें तो वहां अट्ठारह में से 4 महिला विधायक हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी में एक महिला विधायक हैं.
2019 में कई चेहरे भाग्य आजमा सकतीं हैं
इन सिटिंग महिला विधायकों के अलावा बीजेपी में सीमा शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती सिंह, कोडरमा से शालिनी गुप्ता, नाला इलाके से अमिता रक्षित, दुमका से शर्मिला सोरेन समेत कई महिलाएं दावेदारी कर रही हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा से तीनों सिटिंग विधायक बबीता देवी, सीमा देवी, जोबा मांझी और सीता सोरेन चुनावी समर में उतर सकती हैं. वहीं कांग्रेस में चेहरों की बात करें तो निवर्तमान विधायक निर्मला देवी, संथाल परगना इलाके से पूर्णिमा पांडे समेत कई चेहरे भाग्य आजमा सकतीं हैं.