रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र में शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी की चाकू से गोद गोदकर बड़ी बेरहमी के साथ हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी मदन साहू मौके से फरार हो गया है. ओरमांझी के रहने वाले मदन साहू को शराब पीने की लत थी. शराब की वजह से लगातार उसके घर में पत्नी से झगड़ा हुआ करता था. पत्नी लगातार उसे समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन मदन मानने को तैयार नहीं था.
शराब को लेकर हुआ झगड़ा
इधर, शनिवार की रात भी मदन बहुत ज्यादा शराब पीकर घर आया. इस बात को लेकर पति पत्नी में जमकर विवाद हुआ. हालांकि पड़ोसियों के बीच बचाव के बीच मामला शांत हो गया. लेकिन इसी बीच रविवार सुबह चार बजे अचानक मदन ने रसोई घर में रखे चाकू से अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया.