रांची: दहेज हत्या मामले में एजेसी-3 के न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में मृतका का पति सूरज कुमार, ससुर अयोध्या सिंह और ननद राजकुमारी देवी को दोषी ठहराते हुए 10-10 साल की सजा और 10 -10 हजार का जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटने का सजा सुनाया गया है.
जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
बता दें कि मामला जगन्नाथपुर थाना से जुड़ा है. कांड संख्या 65/17 के तहत बयान पर जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था.