झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RIMS में लापरवाह की हद! ड्यूटी से जल्दी घर जाने के चक्कर में मरीज को अल्ट्रासाउंड घर में बंद कर भागे कर्मचारी - रिम्स के अल्ट्रासाउंड विभाग

रिम्स की कर्मचारियों को घर जाने की इतनी जल्दी थी कि एक महिला मरीज को अलट्रासाउंड विभाग में ही छोड़ कर कर्मचारी घर निकल गए. ऐसी लापरवाही कोइ नई दफा नहीं है लेकिन ऐसी ही अस्पताल की हालत रही तो कभी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है.

woman locked in ultrasound department
अल्ट्रासाउंड रूम में महिला बंद

By

Published : Feb 8, 2020, 11:43 PM IST

रांचीः रिम्स में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक महिला बाल-बाल बची. दरअसल रिम्स में अपना इलाज कराने आई एक महिला का अल्ट्रासाउंड किया जाना था, लेकिन कर्मचारियों की लापरवही के कारण महिला घंटों अंदर बंद रही.

देखें पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार अल्ट्रासाउंड विभाग में ताला लगाने से पहले बिना जांच किए ही कर्मचारियों ने मेन गेट में ताला लगा दिया. जिसके बाद मरीज को 2 घंटे तक अल्ट्रासाउंड विभाग में ही बंद रहना पड़ा. बताया जा रहा है कि अल्ट्रासाउंड विभाग को बंद करने से पहले अच्छी तरह से जांच भी नहीं किया गया था और विभाग के मेन गेट में ताला बंद कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-राजधानी में 6 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने लगाया पड़ोसी पर आरोप

अल्ट्रासाउंड विभाग के कर्मचारी को घर जाने की इतनी जल्दी थी कि बीमार मरीज को अंदर छोड़कर ही निकल पड़े. जिस कारण महिला मरीज अल्ट्रासाउंड जांच घर के अंदर 2 घंटे तक बंद रही और इस वजह से महिला मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

हालांकि पूरे मामले की जानकारी रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह को दे देगी गई है और मरीज को सुरक्षाकर्मियों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है, फिलहाल मरीज की स्थिति सामान्य है. गौरतलब है कि रिम्स में मरीजों के साथ लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है, अब यह देखना है कि कर्मचारियों के इस लापरवाही के मामले पर प्रबंधन कितना संज्ञान लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details