गिरिडीह: बारिश के दौरान आसमान से लगातार कहर बरप रहा है. आये दिन वज्रपात हो रही है जिससे किसी न किसी की जान जा रही है. इस बार तिसरी प्रखंड के लोकाय में सोमवार की शाम हुए तेज बरसात के बीच आसमानी बिजली गिरने से एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई.
गिरिडीह: वज्रपात से हुई महिला की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - Bad condition of family members after woman's death
गिरिडीह के तिसरी में वज्रपात की घटना घटी है. इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, प्रेमिका के FIR पर शिकंजे में प्रेमी
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि लोकाय निवासी लोकन रविदास की 45 वर्षीय पत्नी सखिया देवी खेत की ओर किसी काम से गई थी इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हो गयी जिसकी चपेट में आने से सखिया देवी बुरी तरह झुलस गयी. घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मुआवजे की मांग की गयी.