रांची: जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के तूको गांव निवासी एक महिला ने आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
रांची में महिला ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव - रांची आत्महत्या न्यूज
रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
![रांची में महिला ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव woman-committed-suicide-in-ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11447193-thumbnail-3x2-sui.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
ये भी पढ़ें-प्री लेवल वन एथलेटिक्स कोचेज कोर्स में झारखंड से 73 सफल, अधिकारियों ने दी बधाई
बताया जा रहा है कि महिला कान में हेडफोन लगाए हुई थी और हाथ में मोबाइल पकड़ी हुई थी. पुलिस ने आशंका जताई है कि आत्महत्या करने का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. महिला के पिता सोमरा उरांव प्राइवेट ड्राइवर थे. इनकी मृत्यू के बाद युवती प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. महिला के दो भाई हैं. एक भाई एंबुलेंस चलता है और छोटा भाई रांची में पढ़ाई करता है.