झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेलवे ट्रैक के किनारे महिला का शव बरामद, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत - रांची रेलवे ट्रैक दुर्घटना

मुरी में रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. जानकारी के मुताबिक यह घटना देर रात रेलवे लाइन पार करने के दौरान घटी.

woman body found on the side of railway track in ranchi
रेलवे ट्रैक के किनारे महिला का शव बरामद

By

Published : Mar 31, 2021, 12:22 PM IST

रांची:मुरी में रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. जानकारी के मुताबिक ये घटना देर रात रेलवे लाइन पार करने के दौरान घटी है.

ये भी पढ़ें- 31 मार्च 2020 को मिला था झारखंड में कोरोना का पहला मरीज, तब से अब तक का दौर रहा चुनौतीपूर्ण


सदमे में परिवार

बताया जा रहा है कि ये हादसा मुरी-रामगढ़ रेलखंड के समीप हुआ है. महिला के शव की पहचान मुरी के बिसरिया गांव की निवासी 55 साल की प्रतिमा देवी के रूप में की गई है. हादसे की जनकारी परिवार वालों को दी गई जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में है.

लापरवाही के नतीजे

गौरतलब है कि लगातार ट्रेन से कट कर मृत्यु से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं और ये घटनाएं काफी दुखद होती हैं. इसके बावजूद ना तो प्रशासन सतर्क है और ना ही लोग. आम लोग भी लापरवाही करते हैं और प्रशासन की ओर से भी ऐसे मामलों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है. जबकि आए दिन ऐसे मामले देखने और सुनने को मिलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details