रांची: शनिवार को स्वर्णरेखा नदी में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मॉर्निंग वॉक पर गए स्थानीय लोगों ने महिला के शव को नदी में तैरते देखा जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. चुटिया थाने की टीम मौके पर पहुंची हुई है और शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
स्वर्णरेखा नदी में मिला महिला का अर्द्धजला शव, जांच में जुटी पुलिस - Woman body found in Swarnarekha river
स्वर्णरेखा नदी में एक महिला का अर्द्धजला शव मिला है. एक महिला ने लाश को नदी में तैरते देखा जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
महिला का शव
ये भी पढ़ें:दो झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, मरीजों की जान से खिलवाड़
आशंका जताई जा रही है कि महिला की पहले हत्या की गई है, फिर उसे जलाने की कोशिश की गई है, लेकिन इसमें सफल नहीं होने के बाद महिला के शव को नदी में फेंक अपराधी फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.