रांची: एक 25 वर्षीय महिला आत्महत्या करने की नीयत से नामकुम रेलवे स्टेशन के रेलवे लाइन के पास पहुंची. मौके पर आरपीएफ की टीम की ओर से तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया गया. नहीं तो एक बड़ी घटना घट जाती.
रांची: आत्महत्या करने रेल लाइन पहुंची महिला, रेल पुलिस ने बचाई जान
नामकुम हाई एक्सटेंशन कॉलोनी की रहने वाली एक महिला को नामकुम रेलवे लाइन के समीप आरपीएफ की टीम ने आत्महत्या करने से बचाया. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि पति के साथ झगड़ा होने के कारण वह आत्महत्या की मंशा लिए रेलवे लाइन के समीप पहुंची थी.
ये भी पढे़ं:Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी
नामकुम हाई एक्सटेंशन कॉलोनी की रहने वाली एक महिला को नामकुम रेलवे लाइन के समीप आरपीएफ की टीम ने आत्महत्या करने से बचाया. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि पति के साथ झगड़ा होने के कारण वह आत्महत्या की मंशा लिए रेलवे लाइन के समीप पहुंची थी. संदिग्ध स्थिति में जब नामकुम रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी कुलदीप को वह महिला रेलवे लाइन के समीप दिखी. तो वह त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को रेलवे लाइन से हटाया. इसकी सूचना के बाद निरीक्षक सुनीता पन्ना, उपनिरीक्षक एल के मिश्रा महिला उपनिरीक्षक चंद्रानी विश्वास और महिला आरक्षी के साथ घटनास्थल पहुंचे और महिला को काफी समझाया गया. समझाने के बाद महिला को रेल पुलिस की ओर से कस्टडी में लिया गया, फिर उसे नामकुम थाना के साथ संपर्क कर उसके घर तक सही सलामत पहुंचाया गया.