झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के सरकारी स्कूलों में नहीं होंगे विंटर वेकेशन, मैट्रिक-इंटर परीक्षा के मद्देनजर लिया फैसला - झारखंड के सरकारी स्कूलों में विंटर वेकेशन

इस वर्ष झारखंड के सरकारी स्कूलों में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के जाड़े की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सीनियर बच्चों के लिए खोले गए स्कूलों में कक्षाएं लगातार होंगी. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के अलावा अन्य किसी कार्य दिवस पर कोई छुट्टी घोषित नहीं की गई है. तमाम छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. व

winter vacation cancel in government schools in jharkhand
झारखंड के सरकारी स्कूलों में नहीं होंगे विंटर वेकेशन

By

Published : Dec 22, 2020, 9:24 PM IST

रांचीः इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के जाड़े की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सीनियर बच्चों के लिए खोले गए स्कूलों में कक्षाएं लगातार होंगी. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के अलावा अन्य किसी कार्य दिवस पर कोई छुट्टी घोषित नहीं की गई है. तमाम छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. वहीं शिक्षकों से विद्या वाहिनी एप के जरिए अटेंडेंस बनाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः28 दिसंबर को दिल्ली पहुंच जाएगी कोरोना की वैक्सीन, मशीनें पहुंचीं


जाड़े की छुट्टियां रद्द

बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद राज्य के सीनियर बच्चों के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के मद्देनजर स्कूल खोले गए हैं. कक्षाएं भी कोविड-19 गाइडलाइन के तहत संचालित हो रही हैं. इन स्कूलों में 25 दिसंबर के अलावे तमाम छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. बताते चलें कि 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जैक कैलेंडर के तहत जाड़े की छुट्टियां निर्धारित थी. इन तमाम छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.

कॉलेज में एनसीसी विंग की शुरुआत
30 झारखंड बटालियन के अधीन राम लखन सिंह यादव कॉलेज में पहली बार एनसीसी विंग की शुरुआत की जा रही है. बीए, बीएससी, बीकॉम 2020-23 के विद्यार्थी एनसीसी में अब नामांकन के लिए आवेदन दे सकेंगे. गौरतलब है कि राज्य के तमाम कॉलेजों में एनसीसी भी खोले जाने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है.

मल्टीनेशनल कंपनी में विद्यार्थियों का चयन

बीआईटीटटी पॉलिटेक्निक के 50 विद्यार्थियों का चयन मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब के लिए किया गया है. ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए इन विद्यार्थियों का चयन हुआ है. 175 विद्यार्थियों में 50 छात्रों का चयन प्लेसमेंट ड्राइव के तहत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details