झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त - elephants terror

बेड़ो के लापुंग में एक जंगली हाथी ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. हाथी के आतंक से लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ था. इस दौरान हाथी ने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

जंगली हाथी ने मचाया उत्पात

By

Published : Apr 18, 2019, 12:25 PM IST

बेड़ो, रांची: लापुंग थाना के लतरातू पंचायत के बनटोली गांव में देर रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उसने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

लापुंग थाना क्षेत्र में देर रात गांव में पहुंचे हाथी ने जमकर उतपात मचाया. इस दौरान नथुआ उरांव, भुगलू उरांव, चैना उरांव और विश्वनाथ उरांव के कच्चे घरों को ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को चट कर गया.

हाथियों के गांव में घुसन की खबर पाकर वो इलाके के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथियों को भगाने की कोशिश में जुट गए. घटना के वक्त वन विभाग के कर्मियों के गांव में नहीं आने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details