रांचीःजिला के लापुंग थाना क्षेत्र में दो जंगली हाथियों ने लगातार उत्पात मचा रखा है. जंगली हाथी घरों को ध्वस्त कर अनाज खा रहे हैं, वहीं खेतों में लगी फसल को रौंद कर बरबाद कर रहे हैं. खलिहान में भी रखे अनाज को ये हाथी चट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बुरूहातू आमटोली गांव में हाथियों ने फसल रौंदा, तीन दिन से जंगल में डाले हैं डेरा
लापुंग थाना के बलांदु गांव में जंगली हाथी ने चीड़ू उरांव के घर के एक हिस्से को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में घुसकर रखा धान खा लिया. घटना के वक्त घर में चिड़ू उरांव का बेटा अनिल उरांव सो रहा था. घर के टूटने की आवाज सुनकर उसकी नींद टूटी और सामने में हाथी को देखकर वह अपनी जान बचाकर घर के पीछे से भाग निकला.
अकमरोमा गांव के कैलुटोली में भी एक रात पहले जंगली हाथियों ने किश्वर साहु के खेतों में लगे तरबूज की फसल को खाकर, रौंदकर बरबाद कर दिया. बस्ती किनारे स्थित चामा मुंडा के खलियान में रखे गेहूं को भी चट कर गए. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी की संख्या दो थी. किश्वर साहु के लगभग 50 डिसमिल में लगे तरबूज को हाथियों ने रौंद डाला. किश्वर साहु ने बताया कि उसकी फसल लगभग तैयार थी. हाथी के रौंद देने से उसे हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. थोड़ी दूर खलिहान में मिसने के लिए रखे चामा मुंडा के गेहूं को भी हाथियों ने खा लिया.