झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हाथियों का उत्पातः खलिहान और अनाज चट कर रहे जंगली हाथी, फसल को कर रहे बरबाद

रांची के लापुंग में जंगली हाथी उत्पात मचा रहे हैं. दो जंगली हाथियों ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है, ये कभी फसलों को रौंदकर किसानों का नुकसान कर रहे तो कभी घर या खलिहान में रखे अनाज चट कर रहे हैं.

Wild elephant terror in lapung ranchi
हाथियों के हमले में क्षतिग्रस्त घर

By

Published : Apr 18, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 2:26 PM IST

रांचीःजिला के लापुंग थाना क्षेत्र में दो जंगली हाथियों ने लगातार उत्पात मचा रखा है. जंगली हाथी घरों को ध्वस्त कर अनाज खा रहे हैं, वहीं खेतों में लगी फसल को रौंद कर बरबाद कर रहे हैं. खलिहान में भी रखे अनाज को ये हाथी चट कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बुरूहातू आमटोली गांव में हाथियों ने फसल रौंदा, तीन दिन से जंगल में डाले हैं डेरा

लापुंग थाना के बलांदु गांव में जंगली हाथी ने चीड़ू उरांव के घर के एक हिस्से को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में घुसकर रखा धान खा लिया. घटना के वक्त घर में चिड़ू उरांव का बेटा अनिल उरांव सो रहा था. घर के टूटने की आवाज सुनकर उसकी नींद टूटी और सामने में हाथी को देखकर वह अपनी जान बचाकर घर के पीछे से भाग निकला.

अकमरोमा गांव के कैलुटोली में भी एक रात पहले जंगली हाथियों ने किश्वर साहु के खेतों में लगे तरबूज की फसल को खाकर, रौंदकर बरबाद कर दिया. बस्ती किनारे स्थित चामा मुंडा के खलियान में रखे गेहूं को भी चट कर गए. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी की संख्या दो थी. किश्वर साहु के लगभग 50 डिसमिल में लगे तरबूज को हाथियों ने रौंद डाला. किश्वर साहु ने बताया कि उसकी फसल लगभग तैयार थी. हाथी के रौंद देने से उसे हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. थोड़ी दूर खलिहान में मिसने के लिए रखे चामा मुंडा के गेहूं को भी हाथियों ने खा लिया.

Last Updated : Apr 18, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details