रांचीः इटकी थाना क्षेत्र के डोला गांव पास केवदबेड़ा जंगल में हाथी की मौत हो गई है. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मृत हाथी को देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी के जीभ में खून का दाग दिखा है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है.
रांची के इटकी में जंगली हाथी की मौत, मौत के कारणों की जांच में जुटा वन विभाग - Ranchi news
रांची के इटकी थाना क्षेत्र में जंगली हाथी की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है. वहीं, मौत के कारणों को पता लगाया जा रहा है.
रांची में जंगली हाथी की मौत
यह भी पढ़ेंःकरंट लगने से हाथी की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस हाथी को क्षेत्र में घूमते देखा गया है. लेकिन इस हाथी की मृत्यु कैसे हुई. इसकी जानकारी नहीं है. वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इटकी थाने की पुलिस के साथ वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे है और मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चला है.