झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

VIDEO: रिहायशी इलाके में घुसा जंगली भैंसा, बाइक के पहिए में घुसा दिया सींग..वीडियो में देखें आगे क्या हुआ? - ईटीवी न्यूज

बगहा में मदनपुर वन क्षेत्र (Madanpur Forest Area in Bagaha) में जंगली भैंसे उत्पात मचा रहे हैं. इन भैंसों को भगाने में वन विभाग के कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं. काफी कोशिश के बाद एक भैसा तो जंगल की ओर भागा लेकिन दूसरी अभी भी इलाके उत्पात मचाये हैं. इससे लोगों में काफी दहशत है. पढ़ें पूरी खबर.

Wild buffaloes creating ruckus in Bagaha
Wild buffaloes creating ruckus in Bagaha

By

Published : Apr 30, 2022, 9:44 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत गोबरहिया गांव में जंगली भैंसों ने उत्पात मचा रखा (Wild buffaloes creating ruckus in Bagaha) हैं. वन विभाग के आलाधिकारी व कर्मी शुक्रवार से ही जंगली भैंसे को भगाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. काफी कोशिश के बाद एक भैंसा जंगल की तरफ भाग गया है जबकि दूसरा अब भी रिहायशी इलाके में उत्पात मचा रहा है. इससे इलाके के लोग दहशत में हैं. वाल्मीकि टाइगर रिजर्वजंगल (Valmiki Tiger Reserve Jungle) से रिहायशी इलाके में पहुंचे जंगली भैंसों ने ग्रामीणों को सांसत में डाल दिया है. शुक्रवार की सुबह गोबरहिया गांव में भैंसों के हमले में तीन लोग जख्मी हो गए. उनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

एक भागा, दूसरा अभी भी मचा रहा उत्पात: इस घटना घटना की सूचना के तत्काल बाद से वन विभाग के कर्मी अपने आलाधिकारियों के नेतृत्व में जंगली भैंसों को रिहायशी इलाकों से जंगल की तरफ भगाने की कवायद में जुटे हैं. दिनभर चिलचिलाती धूप में काफी मशक्कत के बाद एक भैंसा यानी गौर जंगल की तरफ भागा जबकि एक दूसरा अब भी रिहायशी इलाके में विचरण कर रहा है. वह लोगों के घर मे घुसकर भारी उत्पात मचा रहा है. लिहाजा इलाके के लोग अब भी भयभीत हैं. हालांकि वन विभाग के कर्मी अभी भी उसे भगाने की कोशिश में जुटे हैं.

देखें वीडियो

तीन किसानों को किया घायल:बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में सैकड़ों की संख्या में जंगली भैंसे हैं. जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को एक साथ 100 से 150 की संख्या में ये भैंसे नजर आते हैं. इसी में से जंगली भैंसों का झुंड विचरण करता हुआ मदनपुर वनक्षेत्र के रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है. भैंसों का झुंड शुक्रवार से ही इस इलाके में जमकर उत्पात मचा रहा है. गोबरहिया गांव के तीन किसानों को भैंसों ने मारकर जख्मी कर दिया है. वन विभाग की उप निदेशक अनिता राज भी शुक्रवार से ही मौके पर कैम्प कर रही हैं. उन्होंने बताया कि सभी वनकर्मी दो दिनों से लगातार प्रयास में जुटे हैं कि किसी भी तरह गौर को जंगल की ओर भगा दिया जाए. जिससे लोगों के बीच से उनका दहशत कम हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details