झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पति हुआ अपाहिज तो पड़ोसी पर आया महिला का दिल, विरोध होने पर करवा दी हत्या - झारखंड न्यूज

रांची पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पति अपाहिज था तो पत्नी पड़ोसी से अवैध संबंध बनाने लगी. इसका पति ने विरोध किया तो हत्या करवा दी.

Wife arrested for killing husband
पति हुआ अपाहिज तो पड़ोसी पर आया महिला का दिल

By

Published : Jun 1, 2022, 10:55 PM IST

रांचीः टाटीसिल्वे इलाके में हुए अंगद महतो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. अंगद की हत्या की साजिश उसकी पत्नी भवानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंगद की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंःहत्याकांड का खुलासाः तीन आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश में ली थी छोटकू की जान




26 मई की सुबह एक शव बरामद हुआ था. शव की पहचान टाटीसिल्वे के रहने वाले अंगद महतो के रूप में हुई थी. अंगद महतो को बड़े ही बेरहमी से मारा गया था. उसके शरीर पर चाकू के दर्जनों निशान मिले थे. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी. पुलिस को टेक्निकल सेल से यह जानकारी मिली की हत्या वाली रात अंगद की पत्नी भवानी का टाटीसिल्वे का रहने वाले मनोज कुमार महतो से एक दर्जन से ज्यादा बार फोन पर बात हुई है. इसके बाद पुलिस ने मनोज कुमार महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अंगद के हत्याकांड का खुलासा हुई. मनोज कुमार महतो ने स्वीकार किया कि अंगद की हत्या की है. अंगद की पत्नी भवानी से अवैध संबंध था. जब संबंध की जानकारी अंगद हो गई तो भवानी के साथ मारपीट करने लगा था.


इस हत्याकांड की कहानी किसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है. टाटीसिल्वे की रहने वाली भवानी की शादी अंगद से 2 साल पहले हुई थी. दोनों का परिवारिक जीवन बेहद अच्छा बीत रहा था. लेकिन इसी बीच अंगद एक सड़क हादसे का शिकार हो गया. सड़क हादसे की वजह से अंगद अपाहिज हो गया. इसके बाद भवानी का अपने ही पड़ोसी मनोज कुमार महतो से अवैध संबंध कायम हो गया. अंगद के अपाहिज होने का फायदा उठाकर दोनों उसके ही घर में मिलने जुलने लगे. फिर अंगद और भवानी के बीच विवाद होने के साथ साथ मारपीट होने लगा. मारपीट से नाराज होकर भवानी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दायर कर दी. भवानी अंगद से तलाक लेकर मनोज के साथ रहना चाहती थी, जिसका अंगद लगातार विरोध कर रहा था.


भवानी और मनोज ने अंगद को अपने रास्ते से हटाने की साजिश रची. साजिश के तहत 25 मई की रात अंगद को मनोज ने दर्जनों बार चाकू से हमला किया और हत्या कर दी. मनोज अंगद की हत्या कर रहा था, उस दौरान मनोज फोन से लगातार भवानी के संपर्क में था. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद भवानी और मनोज ने अंगद की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. ग्रामीण एसपी ने कहा कि टेक्निकल सेल की मदद से भवानी और मनोज को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details