झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रघुवर कैबिनेट में AJSU कोटे से ये बन सकते हैं मंत्री, एक हफ्ते में खत्म होगा सस्पेंस - सीएम रघुवर दास

झारखंड प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार में आजसू कोटे से खाली पड़े मंत्री पद को लेकर बना सस्पेंस अगले एक हफ्ते में समाप्त हो जाएगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पष्ट कर दिया है कि आजसू कोटे का यह मंत्री पद उसी कोटे से भरा जाएगा.

आजसू की बैठक

By

Published : Jun 11, 2019, 7:03 PM IST

रांची: प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार में आजसू कोटे से खाली पड़े मंत्री पद को लेकर बना सस्पेंस अगले एक हफ्ते में समाप्त हो जाएगा. दरअसल, राज्य सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के गिरिडीह से सांसद निर्वाचित होने के बाद मंत्री पद खाली हो गया है. इस बाबत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पष्ट कर दिया है कि आजसू कोटे का यह मंत्री पद उसी कोटे से भरा जाएगा.

आजसू की बैठक

देवशरण भगत ने किया दावा
आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने दावा किया कि इस पद के लिए पार्टी के दो में से किसी एक विधायक का नाम भेजा जाएगा. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो लेंगे और पार्टी की कार्यसमिति में उस पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी.


सहिस या राजकिशोर हो सकते हैं मंत्री
दरअसल, 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद से लेकर अब तक हुए अलग-अलग राजनीतिक घटनाक्रम के बाद प्रदेश में आजसू के चार विधायक बचे थे. उनमें से एक सीपी चौधरी सांसद हो गए हैं, जबकि एक अन्य विकास मुंडा को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. अब बचे टुंडी और जुगसलाई के विधायक राजकिशोर महतो और रामचंद्र सहिस. ऐसे में पार्टी इन दोनों में से किसी एक के नाम पर दांव खेल सकती है.

मंत्री बनने के मूड में नहीं हैं सुदेश
चौधरी के सांसद बनने के बाद सुदेश महतो का नाम बहुत तेजी से कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में चर्चा में आया था. चूंकि राज्य सरकार का कार्यकाल दिसंबर तक ही है. ऐसे में इस छोटी अवधि के लिए सुदेश महतो मंत्री बनने के मूड में नहीं हैं. पार्टी सूत्रों की माने तो वह फिलहाल इस तरह का कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे भविष्य में उन्हें राजनीतिक क्षति हो. चूंकि सुदेश लगातार तीन बार अलग-अलग चुनाव हार चुके हैं, इसलिए वह फिलहाल संगठनात्मक गतिविधियों में ज्यादा हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नौकरी दिलाने के नाम पर कई राज्यों के युवाओं से ठगी, पीड़ितों ने जमशेदपुर SSP से लगाई गुहार

कार्यसमिति की बैठक
पार्टी सूत्रों की माने तो, आजसू पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक हफ्ते भर के अंदर होनी है. बता दें कि 11 सदस्य केंद्रीय कार्यसमिति में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, पार्टी के विधायक सहित केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details