रांची: प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार में आजसू कोटे से खाली पड़े मंत्री पद को लेकर बना सस्पेंस अगले एक हफ्ते में समाप्त हो जाएगा. दरअसल, राज्य सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के गिरिडीह से सांसद निर्वाचित होने के बाद मंत्री पद खाली हो गया है. इस बाबत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पष्ट कर दिया है कि आजसू कोटे का यह मंत्री पद उसी कोटे से भरा जाएगा.
देवशरण भगत ने किया दावा
आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने दावा किया कि इस पद के लिए पार्टी के दो में से किसी एक विधायक का नाम भेजा जाएगा. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो लेंगे और पार्टी की कार्यसमिति में उस पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी.
सहिस या राजकिशोर हो सकते हैं मंत्री
दरअसल, 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद से लेकर अब तक हुए अलग-अलग राजनीतिक घटनाक्रम के बाद प्रदेश में आजसू के चार विधायक बचे थे. उनमें से एक सीपी चौधरी सांसद हो गए हैं, जबकि एक अन्य विकास मुंडा को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. अब बचे टुंडी और जुगसलाई के विधायक राजकिशोर महतो और रामचंद्र सहिस. ऐसे में पार्टी इन दोनों में से किसी एक के नाम पर दांव खेल सकती है.