झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2014 में किस पार्टी को मिला था कितना फंड, कितना हुआ खर्च - jharkhand mahasamar

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने 2014 में झारखंड में हुए चुनाव खर्च का विवरण जारी किया है. 2014 में बीजेपी को 14.278 करोड़ रुपया प्राप्त हुआ था तो वहीं बीजेपी ने 11.71 करोड़ रुपए खर्च किया.

assembly elections 2014
डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 26, 2019, 7:52 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. राज्य में 5 चरणों में चुनाव होना है. 30 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. इस दौरान कई तरह की तैयारी की जाती है. इन तैयारियों को लेकर काफी खर्चा भी होता है. एक बजट के तहत सभी पार्टी खर्चा करती है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने 2014 विधानसभा चुनाव में हुए खर्च का विवरण जारी किया है. इस खर्च में प्रचार और यात्रा समेत अन्य खर्चों का जिक्र किया गया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव खत्म होने के 75 दिनों के अंदर राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग को चुनाव खर्च का विवरण देना होता है.

राजनीतिक दलों के द्वारा दिए गए ब्योरे में नकद, चेक समेत खर्च की गई राशि होती है. इसमें उम्मीदवारों पर किया गया खर्च का भी ब्योरा देना होता है. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में 25 अक्टूबर से लेकर 29 दिसंबर तक किस पार्टी ने कितना खर्च किया इस ब्योरा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने जारी किया है.

राशि का ब्योरा

  • 2014 में झारखंड में सभी राजनीतिक दलों को मिलाकर 24.478 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई थी.
  • 12.46 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.
  • मीडिया में विज्ञापन को लेकर 9.874 करोड़ रुपए खर्च किए गए.
  • पोस्टर, बैनर और होर्डिंग में 0.164 करोड़ रुपए खर्च किए गए.
  • जन संवाद पर 0.71 करोड़ रुपए खर्च किए गए.
  • कुल प्रचार-प्रसार पर 10.748 करोड़ रुपए खर्च किए गए.
  • स्टार प्रचारक के यात्रा पर खर्च की गई राशि 1.30 करोड़ रुपए है.
  • नेताओं के यात्रा पर 0.0006 करोड़ रुपए खर्च किए गए.

ये भी पढ़ें:झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, सरकार से किए 5 सवाल

झारखंड में मिला कुल फंड

  • 12.962 करोड़ रुपए नकद प्राप्त किया गया.
  • 11.516 करोड़ रुपए चेक से प्राप्त किया गया.
  • कुल 24.478 करोड़ रुपए झारखंड से प्राप्त किया गया.
पार्टी फंड (करोड़ में) खर्च (करोड़ में)
बीजेपी 14.278 11.71
कांग्रेस 9.962 0.705
जेवीएम 1.69 2.81
आजसू 1.14 1.68
सीपीएम 0.19 उपलब्ध नहीं
सीपीआई 0.037 उपलब्ध नहीं
आरजेडी 0.011 0.18

ABOUT THE AUTHOR

...view details