रांची: राजधानी रांची में इन दिनों व्हाट्सएप स्कूल भी संचालित हो रहे हैं. हम बात कर रहे हैं रांची के ऐसे निजी स्कूलों की जो फीस वसूली के नाम पर ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन क्लास का कोई भी मापदंड पूरा नहीं कर रहे हैं. व्हाट्सएप के जरिए बच्चों को स्टडी मटेरियल भेजा जा रहा है. बच्चे पढ़ क्या रहे हैं, इसे सुनने वाला और पूछने वाला कोई नहीं है. मामले को लेकर अभिभावक मंच ने जोरदार आंदोलन की रणनीति बनाई है.
ऑनलाइन क्लास के नाम पर निजी स्कूल अभी भी मनमानी कर रहे हैं. बच्चों तक बिना ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल पहुंचाए ही अपने आपको ऑनलाइन क्लास करवाने वाले स्कूल की श्रेणी में गिना रहे हैं. शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए आदेश के तहत यह कहा गया है कि जो भी स्कूल ऑनलाइन क्लासेस लेंगे उन्ही स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने का अधिकार है.
वरना वे लॉकडाउन के दौरान की ट्यूशन फीस माफ करें, जो स्कूल बेहतर तरीके से ऑनलाइन क्लासेस करवा रहे हैं वे स्कूल ट्यूशन फीस ले सकते हैं, लेकिन राजधानी रांची में ऐसे कई स्कूल हैं जो बच्चों को सिर्फ व्हाट्सएप के जरिए स्टडी मटेरियल भेज देते हैं और दोबारा उसके संबंध में पूछताछ तक नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों के सॉफ्ट टारगेट पर युवा प्रवासी मजदूर, दे रहे तरह-तरह के ऑफर