रांची: लगाातार कई दिनों तक राज्य में धूप निकलने के बाद झारखंड का मौसम फिर बदलने वाला है. जिसके कारण कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 फरवरी से मौसम में परिवर्तन होगा जो 5 फरवरी तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- Ranchi Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, विजिबिलिटी कम होने से रफ्तार पर असर
झारखंड में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के विभिन्न जिलों में बारिश होने की प्रबल संभावना है. 2 फरवरी को जहां आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं 3 फरवरी को बारिश की प्रबल संभावना है. इसे लेकर मौसम केंद्र झारखंड के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के कारण राज्य में ठंड के फिर से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं 5 फरवरी के बाद से तापमान में वृद्धि और मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है.