रांची:कोलकाता में हुए कांग्रेस विधायक कैश कांड (Congress MLA cash Case) मामले में पश्चिम बंगाल सीआईडी (West Bengal CID) की टीम ने मंगलवार को कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के रांची स्थित आवास में छापेमारी की. इस छापेमारी में इरफान अंसारी के घर से साढ़े पांच लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं, वही इरफान के घर से ही स्कॉर्पियो कार भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें:प. बंगाल सीआईडी ने खंगाला विधायक इरफान अंसारी का घर, कैश कांड का कनेक्शन जांचा
दो दिन से चल रही रेड:पश्चिम बंगाल सीआईडी (West Bengal CID) की टीम ने मंगलवार को विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के धुर्वा स्थित सरकारी आवास में छापेमारी की. तीन घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान सीआईडी की टीम ने विधायक इरफान के सरकारी आवास के एक-एक कमरे की तलाशी ली. इस दौरान टीम ने उनके घर से साढ़े पांच लाख रुपए बरामद किया. इसके अलावा एक स्कार्पियो और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि टीम ने जिस स्कार्पियो को जब्त किया है, उसका इस्तेमाल विधायक ने कोलकाता में पैसे की लेन देन में किया था. टीम ने उस स्कार्पियो को जगन्नाथपुर थाने में रखा है. वहीं, बरामद रुपए और दूसरे कागजातों को जप्त कर बंगाल सीआईडी की टीम अपने साथ ले गई है.
राजेश के कोई बरामदगी नहीं:वहीं, दूसरी तरफ बंगाल सीआईडी ने विधायक राजेश कच्छप के सरकारी आवास में भी छापेमारी की. वहां पर भी टीम ने एक-एक कमरे की तलाशी ली, लेकिन टीम को आवास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. टीम ने विधायक की पत्नी और मां से भी पूछताछ की. छापेमारी में सीआईडी के अलावा धुर्वा और जगन्नाथपुर थाने की पुलिस भी मौजूद थी. 30 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने विधायक राजेश कच्छप, इरफान अंसारी और विलसन कोंगाड़ी को 48 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं.
30 जुलाई को पश्चिम बंगाल पुलिस ने अग्रिम सूचना के आधार पर पंचला थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने रानीहाटी जंक्शन से कांग्रेस विधायक की लग्जरी कार को जब्त कर लिया था. उस कार से 49 लाख नकद बरामद किया गया था. कांग्रेस के तीनों विधायकों से उस पैसे के स्रोत के बारे में लगातार पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे सके. नतीजतन पुलिस ने उन्हें उसी रात गिरफ्तार कर लिया. बाद में सीआईडी ने पूरे मामले की जांच अपने हाथ में ली.