रांची: ICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इस रिजल्ट में झारखंड-बिहार रीजन के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. दसवीं में जहां 99.72 फीसदी परीक्षा परिणाम हुए हैं, तो वहीं 12वीं में 95.39 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. रांची जिले में सेक्रेट हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. 99 फीसदी नंबर के साथ इस विद्यालय के विद्यार्थी टॉप पर हैं.
बता दें कि राजधानी रांची में लगभग 15 स्कूल हैं जो आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित हो रहे हैं. रांची जिले में टॉप 10 की श्रेणी में सेक्रेड हार्ट स्कूल के विद्यार्थी नंबर वन पर हैं. वहीं, बिशप स्कॉट बॉयज स्कूल, संत थॉमस स्कूल धुर्वा, संत फ्रांसिस स्कूल हरमू, संत जेवियर स्कूल, सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें-लौहनगरी की बेटी अद्रिका सीआईएससीई की 10वीं परिक्षा में बनी स्टेट टॉपर, 99.4 फीसदी मिले अंक
टॉप 5- स्टेट टॉपर क्लास-10
1. आद्रिका घोष, सेक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल जमशेदपुर
2.मुदित राज, डी नोबिली स्कूल धनबाद
3.आकृति खेतान, सेक्रेड हार्ट स्कूल रांची
4.प्रीति कुमारी, सेक्रेड हार्ट स्कूल रांची
5.अंशुमान, बिशप वेस्टकोट बॉयज रांची
दसवीं कक्षा टॉपर, स्कूल और विद्यार्थी
रांची जिला
1. आकृति खेतान, सेक्रेड हार्ट स्कूल- 99 फीसद
प्रीति कुमारी, सेक्रेड हार्ट स्कूल-99 फीसदी. सना संजीव, सेक्रेड हार्ट स्कूल-99 फीसदी
पालक लखोटिया, सेक्रेड हार्ट स्कूल-99 फीसदी. अंशुमन झार, बिशप स्कॉट बॉयज स्कूल-99 फीसदी. आदित्य प्रकाश, संत थॉमस स्कूल धुर्वा-99 फीसदी.
2. ईशान आर्यन, संत फ्रांसिस स्कूल हरमू -98.6 प्रतिशत, अर्शिता इशांत सैक्रेट हार्ट स्कूल-98.6 प्रतिशत
3.मेहविश नाज संत थॉमस स्कूल-98.5 प्रतिशत
4.तेजस कुमार साहू बिशप स्कॉट बॉयज स्कूल नामकुम-98.4 प्रतिशत, 4.सेन शिर्ष, संत जेवियर स्कूल- 98.4 प्रतिशत
5.स्वाति कुमारी, संत थॉमस स्कूल- 98.1 7 प्रतिशत
6. शिवम शुभम, संत फ्रांसिस स्कूल 98 प्रतिशत. 6. शिप्रा पांडे, सेक्रेड हार्ट स्कूल-98 प्रतिशत. 6. मुस्कान गुप्ता- सेक्रेड हार्ट स्कूल-98 फीसदी.
7. अक्षत दत्ता संत जेवियर स्कूल 97.80
12वीं टॉपर, स्कूल और विद्यार्थी
रांची जिला
कॉमर्स. 1. रोबिन एंथनी एक्का सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट हाई स्कूल-91 प्रतिशत, आद्रिका संत जेवियर स्कूल 91-प्रतिशत, स्वीटी कुमारी, सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट हाई स्कूल, 91 प्रतिशत.
2. रुखसार खान, सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट हाई स्कूल, 90 प्रतिशत, विक्टोरिया लिंडा सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट हाई स्कूल, 90 प्रतिशत.
3. श्रेया शाह-संत फ्रांसिस स्कूल हरमू-86.5 प्रतिशत
साइंस 12वीं
1. राज वैभव 7.25 संत जेवियर स्कूल, ममता मुर्मू 5.25 संत जेवियर स्कूल, विनीत टेटे 94 संत जेवियर स्कूल, मनीष राम 92.25 संत जेवियर स्कूल, श्याम कुमार साहू 92 प्रतिशत संत जेवियर स्कूल, कुमारी निशव मिश्रा, सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट हाई स्कूल-93 प्रतिशत, आयुष स्टीफन टोप्पो 98% संत जेवियर स्कूल
2.सिम्मी कुमारी सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट हाई स्कूल 91 प्रतिशत
3.नेहा माल्टो, सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट हाई स्कूल- 90 प्रतिशत
4.आकांक्षा राज, संत फ्रांसिस स्कूल हरमू -87 फीसदी
ये भी पढ़ें-अब तक रांची के 25 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, बचाव के लिए आदेश जारी
12वीं स्टेट टॉपर- साइंस
- ऐश्वर्या सेन, कारमेल जूनियर कॉलेज, जमशेदपुर
12वीं स्टेट टॉपर- कॉमर्स
- दिव्या चक्रवर्ती, एलएफएस, जमशेदपुर
12वीं स्टेट टॉपर- आर्ट्स
- आयसनी मिश्रा, लोयला, जमशेदपुर